आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों पर लगे बैन को हटाएगी सरकार, CM ने दिया आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 02:18 PM (IST)

पटनाः बिहार में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल (Andhra Pradesh and West Bengal) से आने वाली मछलियों (Fish) पर लगे बैन को हटाने का निर्देश जारी हो सकता है। दरअसल, मंत्री मदन सहनी (Madan Sahni) ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस बैन को हटाने का आग्रह किया, जिसके बाद सीएम ने उनको आश्वासन दिया है। इस फैसले पर आज शाम तक मुहर लग सकती है।

वहीं मछलियों पर लगे बैन को लेकर सियासत शुरू हो गई है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि स्थानीय मछलियों पर बैन हटाना नीतीश कुमार की मजबूरी बन गई थी। इसकी मांग उनकी पार्टी और उनके कार्यकर्ता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आने वाली मछलियों में जानलेवा केमिकल मिलने की शिकायत मिली थी। जांच में हुई पुष्टि के बाद मछलियों पर बैन लगाने का फैसला लिया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया था। जिसके मुताबिक अगर पटना नगर निगम क्षेत्र में कोई भी किसी तरह का मछली बेचते पकड़ा जाता है तो उसे 7 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माना हो सकता है।

Deepika Rajput