पुलवामा आतंकी हमलाः राज्‍यपाल लालजी टंडन व सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 12:00 PM (IST)

पटनाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर IED से हमला कर दिया जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल लालजी टंडन ने शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। इस हमले को लेकर बिहार की जनता में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। प्रार्थना करता हूं कि ईश्‍वर पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति दे। साथ ही उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने कहा कि वीर जवानों की शहादत को याद रखा जाएगा। वहीं राज्यपाल लालजी टंडन ने हमले की घोर निंदा की। साथ ही उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। देश की एकता व अखंडता को चुनौती देने वाली ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं हाेंगे।

इस हमले में अब तक 40 जवान शहीद हो चुके हैं। शहीद हुए जवानों में 12 उत्तर प्रदेश के और दो जवान बिहार के भी शामिल हैं। वहीं विपक्ष ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इसमें विपक्ष उनके साथ है।

prachi