CM नीतीश के मंत्री का दावा-बिहार में पीडीएस के लाभान्वितों को मिल रहा अनाज-किरासन तेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 05:26 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभान्वितों को पूरी तरह से अनाज और किरासन तेल मिल रहा है और इसकी कहीं भी कालाबाजारी नहीं की जा रही है।

विधान परिषद में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के केदार पांडेय के एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य में पीडीएस के लाभान्वितों को अनाज और किरासन तेल पूरी तरह से दिया जा रहा है। इसकी कहीं भी कालाबाजारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहते हैं।  

सहनी ने कहा कि वह स्वयं भी जिलों में जाकर देखते हैं। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और संबंधित जिलों के जिलाधिकारी के साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी समय-समय पर जांच करते रहते हैं । उन्होंने कहा कि विभाग के सचिव की ओर से भी समय-समय पर जांच होती रहती है।

 

Ruby