बिहार में लॉकडाउन-4 को लेकर गाइडलाइन जारी, खुलेंगी कपड़ा और उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें
punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 02:13 PM (IST)

पटनाः देशभर में अब लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 में प्रतिबंधों में काफी ढील दी है। वहीं बिहार में किन चीजों पर छूट मिलेगी, इसके लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सोमवार देर शाम दिशा-निर्देश जारी कर किए हैं। निर्देशों के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस की वजह से घोषित कंटेनमेंट जोन और रेड जोन को छोड़कर सभी स्थान पर कपड़ा की दुकान समेत सभी प्रकार के उपभोक्ता वस्तुओं की दुकान खुलेंगी।
लॉकडाउन के इस फेज में उपभोक्ता वस्तुओं के दुकान खोलने की छूट पर अंतिम फैसला सभी जिलों के डीएम लेंगे। वहीं बसों के परिचालन पर अभी रोक रहेगी। ऑटो रिक्शा को लेकर परिवहन विभाग निर्देश जारी करेगा। टैक्सी सेवा देने वालों को भी राहत दी गई है।