बिहार के नए DGP बने गुप्तेश्वर पांडे, कहा- अपराध को कम करना होगी उनकी पहली प्राथमिकता

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 02:09 PM (IST)

पटनाः गुप्तेश्वर पांडे बिहार के नए डीजीपी बनाए गए हैं। बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी गुरुवार को ही सेवानिवृत हो रहे हैं। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी गई है।

जानकारी के अनुसार, गुप्तेश्वर पांडे 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल डीजी ट्रेनिंग के पद पर हैं। वह गुरुवार को ही डीजीपी पद का कार्यभार संभाल लेंगे। अपने नाम की घोषणा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि राज्य में अपराध को कम करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि DGP की एक टीम बनाएंगे जिसमें सारे सीनियर IPS अधिकारी रहेंगे। काम में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि डीजीपी पद के लिए कई नामों पर चर्चा की जा रही थी जिनमें आरके मिश्रा का नाम सबसे आगे था। अंत में गुप्तेश्वर पांडे को डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुप्तेश्वर पांडे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र हैं।

prachi