JEE Advanced Result 2019: पटना की आकृति बनी गुवाहाटी जोन की गर्ल्स टॉपर

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 02:02 PM (IST)

पटनाः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में पवन पटना का टॉपर बना है। वहीं गुवाहाटी जोन में छात्राओं में पहले पायदान पर पटना की आकृति रहीं।

जेईई एडवांस में पवन ने 372 में 247 अंक प्राप्त किए हैं। गुवाहाटी जोन में पवन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और उसकी ओवरऑल रैंकिंग 259 है। पवन ने बताया कि 10वीं में पढ़ाई के दौरान ही आईआईटी में प्रवेश का सपना देखा था जो अब बहुत हद तक पूरा होता दिख रहा है। पिता राजकुमार और गृहिणी मां मंजू देवी ने सफलता का श्रेय बेटे पवन को दिया है।

आकृति ने आईआईटी गुवाहाटी जोन में छात्राओं में पहला स्थान हासिल किया है। आकृति का कहना है कि उनके लिए आखिरी के तीन महीने काफी अहम थे। उन्होंने अपने आप को सोशल मीडिया से दूर कर लिया था और रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं।

1 लाख 61 हजार 319 छात्र और छात्रा जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए। 33 हजार 349 छात्र और 5 हजार 356 छात्राएं सफल हुईं। आईआईटी बॉम्बे जोन के गुप्ता कार्तिकेय पहले स्थान पर जिन्हें 372 में 346 अंक मिले।

prachi