चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर HAM का धरना, मांझी ने कहा- बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए केंद्र

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 04:56 PM (IST)

पटनाः बिहार में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत को लेकर विरोधियों के द्वारा लगातार राज्य सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। एईएस और राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया। इस दौरान पार्टी ने राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग की।

हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी धरने में शामिल हुए। मांझी ने कहा कि अगर मंगल पांडेय इस्तीफा नहीं देते तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें। मांझी ने इसके साथ ही बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत बिगड़ चुकी है।

वहीं हम के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर बिहार की बिगड़ी कानून व्यवस्था और एईएस से हुई बच्चों की मौत के मामले पर ज्ञापन सौंपने की बात कही। गौरतलब है कि चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत के मामले को लेकर राज्य सरकार सवालों के घेरे में है।
 

prachi