अस्पताल प्रबंधन की शर्मनाक करतूत, दिव्यांग रेप पीड़िता का 7 घंटे तक नहीं हुआ इलाज

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 05:37 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार करता एक मामला सामने आया है जहां दिव्यांग और नाबालिग रेप पीड़िता को अस्पताल में इलाज के लिए सात घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद एक संस्था के दल के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता का इलाज किया गया।

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सकरा थाना इलाके के एक गांव का है। पहले एक दिव्यांग नाबालिग के साथ रेप हुआ फिर जब उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेजा गया तो उसे वहां घंटों इंतजार करना पड़ा। इंतजार करवाने का कारण केवल यह था कि पुलिस के मेडिकल जांच अनुरोध पत्र में केस नंबर दर्ज नहीं था। इसके चलते दिव्यांग रेप पीड़िता को घंटों अस्पताल में इंतजार करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलने पर पटना स्थित विकलांग अधिकार मंच नामक संस्था का एक दल अस्पताल में पहुंचा। संस्था के दल ने जब अस्पताल प्रबंधन पर दबाव डाला तब जाकर पीड़िता की मेडिकल जांच की गई। इस बारे में जब अस्पताल प्रबंधन से पूछा गया तो अधीक्षक डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा कि नियमों को पूरा करने से पहले कुछ नहीं किया जा सकता है।  

prachi