कोरोना का कहरः प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंगला गौरी मंदिर के गर्भगृह में लटका ताला

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 02:07 PM (IST)

गयाः जानलेवा कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर बिहार में गया शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मंगला गौरी मंदिर के गर्भगृह में ताला लगा दिया गया है।

मंगला गौरी मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सह पुजारी अमरनाथ गिरी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर 31 मार्च तक मंदिर के गर्भगृह को बंद कर दिया गया है। मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह के बाहर से ही पूजा कर वापस लौट जाएंगे।

गिरी ने बताया कि इस मंदिर का गर्भगृह काफी छोटा है और इसमें कोई खिड़की भी नहीं है। इसके अलावा मंदिर में प्रवेश द्वार के अलावा दूसरा कोई द्वार भी नहीं है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार का अगला आदेश नहीं आ जाता, तब तक मंदिर का गर्भगृह बंद रहेगा। बता दें कि मंगला गौरी मंदिर शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है, जहां माता सती का स्तन गिरा था। इस शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static