कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के मामले में सुनवाई टली, कल आ सकता है फैसला

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 03:08 PM (IST)

पटनाः कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के मामले में सोमवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। वहीं भारत सरकार के वकीलों के उपस्थित न होने के कारण ये सुनवाई टल गई है। अब मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होगी।

इससे पहले गुरुवार को इस मामले में पहली सुनवाई हुई थी। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार से 27 अप्रैल तक जवाब मांगा था। जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने पवन कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई की। याचिका में कहा गया है कि कोटा में पढ़ने वाले बिहार के 30 हजार से अधिक छात्र लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं आ पा रहे हैं, जबकि उन्हें कोटा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

याचिका में ये भी कहा गया कि दूसरे राज्यों की सरकारों ने व्यवस्था करके वहां अपने राज्य के पढ़ने वाले छात्रों की घर वापसी करवाई जबकि बिहार सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर बच्चों को वापस लाएंगे तो लॉकडाउन का उल्लंघन हो जाएगा। लॉकडाउन में अगर इस तरह का खिलवाड़ होगा तो कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static