चमकी बुखारः हर्षवर्धन और मंगल पांडेय के खिलाफ CJM कोर्ट में हुई सुनवाई, जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 01:28 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ चमकी बुखार को लेकर सीजेएम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी ने दोनों मंत्रियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि दोनों मंत्रियों के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की ओर से यह मुकदमा दायर करवाया गया था। उनका कहना था कि अगर राज्य में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाए गए होते तो बच्चों की मौत की संख्या काफी कम होती।

वहीं इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट में चमकी बुखार को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद होगी।

Nitika