ब्रजेश ठाकुर के बच्चों ने लगाया जेल में पिता को प्रताड़ित करने का आरोप, SC में कल होगी सुनवाई

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 02:33 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को जेल में प्रताड़ित करने के आरोपों पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। ब्रजेश ठाकुर के बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट के जज को पत्र लिख कर कहा था कि उनके पिता को पटियाला जेल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर संज्ञान लेने हुए सुप्रीम कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर की मेडिकल जांच करवाकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। सोमवार ब्रजेश ठाकुर की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी। इसके बाद कोर्ट इस मामले पर कोई फैसला सुनाएगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए बिहार के भागलपुर जिले की जेल से पटियाला जेल में शिफ्ट किया था। कोर्ट ने कहा था कि ब्रजेश मामले की जांच में बाधा पहुंचा सकता है इसलिए उसे पटियाला जेल में भेजा जाए।

prachi