अब 25 फरवरी को दिल्ली की साकेत कोर्ट में होगी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 11:46 AM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की सुनवाई पहली बार शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में हुई। इस दौरान मामले से जुड़े सात आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। अब इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई सोमवार को होगी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में पहली बार इस मामले की सुनवाई हुई। इसके चलते सात आरोपियों को दिल्ली लाया गया। शुक्रवार को मधु समेत 7 आरोपियों को सप्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली लाया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट के आदेश से आरोपियों को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ रेप का खुलासा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर राज्य सरकार को कई बार फटकार लगा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले को दिल्ली की कोर्ट को शिफ्ट किया था।

prachi