आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू और तेजस्वी के खिलाफ दायर परिवाद पर होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 12:59 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुधवार को दो अहम मामलों पर सुनवाई होने वाली है। पहला मामला कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू और दूसरा मामला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर परिवाद का है। इन दोनों मामलों की सुनवाई सीजेएम कोर्ट में होगी।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू के खिलाफ पाकिस्तान में जाकर सेना प्रमुख के गले मिलने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया था। यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज करवाया था। इसके अतिरिक्त तेजस्वी यादव पर नीतीश के मंत्री सुरेश शर्मा ने मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करवाया है। यह मुकद्दमा उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपना नाम घसीटने पर दर्ज करवाया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी ब्रिटेन में भारत की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद दर्ज किया था। इस परिवाद पर सुनवाई 4 सितंबर को होगी। 
 

prachi