निर्भया कांड के दोषी अक्षय की पत्नी की तलाक अर्जी पर हुई सुनवाई, 24 मार्च को आ सकता है फैसला

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 01:24 PM (IST)

औरंगाबादः दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया कांड के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी की तलाक अर्जी पर गुरूवार को सुनवाई हुई। औरंगाबाद के परिवार न्यायालय में सुबह 8 बजे शुरू हुई मामले की सुनवाई लगभग 20 मिनट तक चली। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 24 मार्च की तिथि तय की है।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि दोषी की पत्नी पुनीता खुद कोर्ट में उपस्थित हों। तालाक के मामले में एक बार पुनीता का पक्ष जानना जरूरी है, इसलिए उसे खुद कोर्ट में आना होगा। वहीं इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की तिथि आगे बढ़ा दी। अक्षय की पत्नी ने अपनी अर्जी में कहा है कि उनके पति को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें फांसी दी जानी है। वह उनकी विधवा बन कर नहीं रहना चाहती, इसलिए वह अपने पति से तलाक चाहती है।

बता दें कि निर्भया के सभी दोषियों को 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जानी है। वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय अदालत को पत्र लिखा है। पत्र में 20 मार्च की होने वाली फांसी पर रोक की मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static