रेलवे टेंडर घोटालाः लालू-राबड़ी के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर 11 सितंबर को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 01:08 PM (IST)

पटना: रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव व अन्य के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर सुनवाई 11 सितंबर को होगी। शुक्रवार को ईडी के द्वारा लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। 

इससे पहले ईडी ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि आईआरसीटीसी होटल आवंटन धन शोधन मामले के सिलसिले में आरोप पत्र का संज्ञान लेने और राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और अन्य को आरोपी के तौर पर तलब करने के लिए उनके पास पर्याप्त सबूत हैं।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल कर आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों के रखरखाव का कार्य एक निजी कंपनी को दिया था। इसके बदले में उन्होंने पटना में तीन एकड़ की जमीन अपने परिवार के नाम करवा ली। 

prachi