मुजफ्फरपुर मामले पर SC में सुनवाई, कहा- बिहार सरकार TISS की रिपोर्ट करे सार्वजनिक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 06:34 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा है। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की है।

कोर्ट ने कहा कि देशभर के शेल्टर होम में रहने वाले 1575 बच्चों के साथ उत्पीड़न के मामले प्रकाश में आए हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा क्या कार्रवाई की गई। साथ ही कोर्ट ने बच्चों को लेकर चिंता भी जताई है। मुजफ्फरपुर मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि 31 मई को मुंबई की प्रतिष्ठित संस्था ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ की रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण का खुलासा हुआ था। इस खुलासे के बाद बालिका गृह को चलाने वाले एनजीओ ‘सेवा संकल्प एवं विकास समिति’ के संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

prachi