20 अगस्त तक बढ़ाई गई राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की प्रोविजनल बेल

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 12:08 PM (IST)

पटना/रांचीः रांची हाईकोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अंतरिम जमानत की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। लालू को मिली प्रोविजनल बेल की अवधि 14 अगस्त को समाप्त होने वाली है। इस मामले में अगली सुनवाई हाईकोर्ट में 17 अगस्त को होगी। 

वकील ने जस्टिस अपरेश कुमार के कोर्ट में लालू की मेडिकल रिपोर्ट सौंपकर जमानत अवधि तीन महीने और बढ़ाने की मांग की है। इससे पहले 11 मई को लालू को छह हफ्ते की प्रोविजनल बेल दी गई थी। 22 जून को इस मामले पर दोबारा सुनवाई करते हुए लालू की जमानत को तीन जुलाई तक बढ़ा दिया गया। 

इसके बाद लालू को दोबारा छह सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई जो कि अब 14 अगस्त को समाप्त होने वाली है। राजद अध्यक्ष कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। लालू 6 अगस्त को इलाज के लिए मुंबई गए हुए हैं। इससे पहले भी मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में लालू का अॉपरेशन हुआ था। 

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं। 23 दिसम्बर 2017 को सजा सुनाने के बाद से लालू जेल में थे। 

prachi