मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केसः जेल में बंद आरोपित की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 12:26 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर गिरफ्तार अश्विनी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। विशेष पॉक्सो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी। इसके साथ ही सीबीआई इस मामले में 21 दिसंबर से पहले चार्जशीट दायर कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की तत्कालीन निदेशक रोजी रानी, मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का ड्राइवर विजय तिवारी और उसका एक कर्मचारी गुड्डू की गिरफ्तारी की 90 दिन की समय सीमा 20 दिसंबर को पूरी हो रही है। अगर समय सीमा के भीतर चार्जशीट दायर नहीं होती है तो आईपीसी की धारा 167 (2) के तहत जेल में बंद तीन अभियुक्तों को प्राकृतिक तौर पर जमानत मिल जाएगी। 

बता दें कि सीबीआई ने मधु समेत 8 संदिग्धों को गिरफ्तार तो किया है लेकिन किसी के खिलाफ अब तक चार्जशीट दायर नहीं की गई है। इस पर सीबाआई का कहना है कि चार्जशीट तैयार है और बहुत जल्द इसे दायर कर दिया जाएगा। वहीं मुजफ्फरपुर बालिका गृह को ढाहने का काम शुरू कर दिया गया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static