कोरोना के बीच टिड्डी दलों का खौफ, बिहार के इन 10 जिलों में हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 01:56 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना के बीच अब टिड्डी दलों के अटैक का खौफ बढ़ने लगा है। इसके मद्देनजर सरकार ने उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के 10 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं टिड्डी दलों के अटैक से किसानों को बचाने के लिए सरकार ने कई फैसले लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण जिलों में सरकार की ओर से हाई अलर्ट की जारी किया गया है। इन जिलों में मॉक ड्रिल भी कराई गई है। टिड्डी दल को नियंत्रित रखने के लिए जिला स्तर पर हर गुरुवार और मंगलवार को कंट्रोल रूम में बैठक हो रही है।

इसी बीच कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का कहना है कि टिड्डी दल के प्रकोप की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। संभावित आक्रमण वाले इलाकों में विभाग के अधिकारी मॉक ड्रिल सहित अन्य तरह की एक्सरसाइज कर रहे हैं। विभाग ने रसायनों और स्प्रेयर के अलावा ट्रैक्टर का भी इंतजाम कर रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static