बकरीद और सावन का आखिरी सोमवार कल, प्रशासन अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 05:10 PM (IST)

पटनाः ईद-उल-अजहा (बकरीद), सावन के अंतिम सोमवार, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को 24 घंटे चौकस रहने के निर्देश जारी किए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

सोमवार को बकरीद के साथ-साथ सावन का अंतिम सोमवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन है। इन त्योहारों को देखते हुए बिहार पुलिस ने केंद्र से अतिरिक्त शस्त्र बल की मांग की थी, जिस पर केंद्र ने 2 अतिरिक्त शस्त्र मुहैया करवाए हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि इन त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखे।

एडीजी ने बताया कि केंद्र से मिले शस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति भागलपुर और पटना में कर दी गई है। इसके अलावा सभी जिलों के डीएम और एसपी को उन तमाम जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती करने का आदेश जारी कर दिया गया है जो संवेदनशील हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static