हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश, कानून बनाकर पूरे राज्य में पॉलिथीन पर लगे रोक

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 05:23 PM (IST)

पटना: पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को जल्द से जल्द कानून बनाकर पूरे राज्य में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। 24 सितंबर को मामले पर अगली सुनवाई की जाएगी। 

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इसके लिए प्रिंट, इलेट्रॉनिक मीडिया और अन्य संचार माध्यमों का सहयोग लेने की भी बात कही। कोर्ट ने कहा कि सरकार को कानून बनाने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी पैदा करनी होगी।

इससे पहले बिहार सरकार राज्य के नगर निकायों और नगर पंचायत क्षेत्रों में 10 सितंबर से सभी आकार के प्लास्टिक बैग्स के निर्माण, आयात-निर्यात और भंडारण पर रोक लगाने का फैसला कर चुकी है। इस बात की जानकारी बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (बीएसपीसीबी) की ऑफिशल वेबसाइट्स पर भी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static