Bihar Board 10th Result 2020: पिता के साथ सब्जी बेचने वाला रोहतास का हिमांशु बना TOPPER

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 04:18 PM (IST)

रोहतासः बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कुल 80.59 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल हुए हैंं। इसमें रोहतास के जनता हाईस्‍कूल के छात्र ह‍िमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।
PunjabKesari
हिमांशु ने बताया कि वे साइंस स्ट्रीम के साथ आगे की पढ़ाई करेंगे। साथ ही वह पढ़ाई पूरी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हैं। उसने बताया कि वह लगभगम 12 से 14 घंटे रोज पढ़ाई करता था, जिसके बाद उसे ये सफलता मिली है। वहीं हिमांशु के प्रिंसिपल उपेंद्रनाथ ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने वाला हिमांशु बचपन से मेधावी है। हम सब उसकी सफलता से बेहद खुश हैं।
PunjabKesari
बता दें कि हिमांशु के पिता सुभाष सिंह ने ग्रेजुएशन की है और माता मंजू देवी पांचवीं पास हैं। हिमांशु के पिता सब्जी भेजने का काम करते हैं। हिमांशु ने अपने पिता के साथ सब्जे बेचने का काम भी किया है। उनके पिता ने बताया कि हम आर्थिक रूप से बहुत मजबूत नहीं हैं, लेकिन फिर भी मैंने हमेशा अपने बेटे और बेटी की शिक्षा के लिए सर्वोत्तम प्रयास किए हैं। हम सभी बहुत खुश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static