2 सालों से कोरोना की वजह से फ़ीका पड़ा होली, इस बार नालंदा के युवाओं ने खेला कुर्ता फाड़ होली

punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2022 - 11:46 AM (IST)

पटना: जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मथुरा में लठमार होली काफी प्रसिद्ध है, ठीक वैसे ही पूरे बिहार में कुर्ताफाड़ होली काफी प्रसिद्ध है। वैसे तो इस बार पंडितों के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दोनों दिन होली मनाई जाएगी।
PunjabKesari
18 मार्च को सुबह से ही बिहार शरीफ के सड़कों पर युवाओं के द्वारा कुर्ताफाड़ होली मनाई गई। इस दौरान सभी लोगों के द्वारा एक बड़े से गड्ढानुमा खोलकर उसमें उच्च क्वालिटी की मिट्टी घोलकर आने जाने वाले लोगो के साथ होली खेली गई। होली को लेकर प्रशासन के तरफ से भी हुड़दंगियो पर नकेल कसने को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है। हर चौक चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि होली शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
PunjabKesari
होली मना रहे युवाओं ने कहा कि पिछले 2 सालों से कोरोना का संक्रमण होने के कारण हम लोग कुर्ताफाड़ होली भी नहीं खेल सके थे, लेकिन इस बार हम लोग 2 सालों की कोर कसर को भी पूरा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static