बिहार में धर्मस्थलों समेत होटल-रेस्तरां और मॉल भी खुले, जाने से पहले जान लें ये नियम

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 04:40 PM (IST)

पटनाः अनलॉक-1 के तहत बिहार में आज से कई तरह की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। राज्य में धर्मस्थलों के अलावा होटल-रेस्तरां और मॉल भी खुल गए हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

लंबे लॉकडाउन के बाद राजधानी पटना में आज से मॉल खुल गए। कोरोना संक्रमण को लेकर मॉल में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मॉल में सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहीं भीड़ प्रबंधन को लेकर मॉल के स्टॉफ को ट्रेनिंग भी दी गई है। बता दें कि मॉल में बिना मास्क और आरोग्य सेतु के एंट्री पर नहीं होगी।

वहीं पटना का महावीर मंदिर सोमवार की सुबह 6 बजे खुल गया। यहां श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर नई व्यवस्था की गई है। पहले दिन सुबह 7 से दोपहर 1 बजे और शाम 6 से 9 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर प्रवेश किया गया। फिर दोपहर 1 से शाम 6 बजे के बीच अंग्रेजी के अल्फाबेट के आधार पर श्रद्धालुओं की एंट्री होगी। वहीं मंदिर में प्रसाद वितरण की कोई व्यवस्था नहीं है।

होटल के लिए जारी निर्देश- 
- यात्रा इतिहास व चिकित्सा विवरण के साथ आईडी व स्व घोषणा पत्र रिसेप्शन पर देना होगा।
- होटल में कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी रखनी होगी।
- हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से साफ करना होगा।
- लिफ्ट में निर्धारित संख्या में और एक्सलेटर में एक सीढ़ी छोड़कर चढ़ना होगा

रेस्तरां के लिए जारी निर्देश-
- सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।
- डिस्पोजेबल मेन्यू का उपयोग करें।
- डिस्पोजेबल पेपर नैपकिन का उपयोग करें।
- भुगतान के लिए ई-वॉलेट का उपयोग करें।

Edited By

Ramanjot