पटना पहुंचे रितिक रोशन, 'सुपर 30' के रियल हीरो और डिप्टी CM सुशील मोदी से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:33 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म 'सुपर 30' शुक्रवार को रिलीज हुई। रिलीज होने के बाद से रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

मंगलवार को रितिक रोशन खुद इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मुलाकात की। रितिक रोशन के आने का पता लगने पर भारी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। रितिक रोशन ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और वह एयरपोर्ट से बाहर निकले।

'सुपर 30' गरीब छात्रों को आईआईटी की कोचिंग करवाने वाली संस्था है जिसके संस्थापक आनंद कुमार हैं। उनके प्रयासों से कई गरीब छात्र आईआईटी में प्रवेश पा चुके हैं। फिल्‍म आनंद कुमार के जीवन व उनके कोचिंग संस्‍थान को केंद्र में रखकर बनाई गई है।

prachi