केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव बने बिहार कैडर के IAS साकेत कुमार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 10:41 AM (IST)

पटना: बिहार कैडर 2009 बैच के आईएएस साकेत कुमार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नया निजी सचिव नियुक्त किया गया है। साकेत कुमार 29 जुलाई 2023 तक अपने पद बने रहेंगे।

पिछले साल ही आईएएस साकेत कुमार तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का निजी सचिव नियुक्त किया गया था। साकेत कुमार मूलरूप से बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं। 2018 से साकेत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वह बिहार में भवन निर्माण विभाग के अपर सचिव के पद पर तैनात थे।
PunjabKesari
वर्ष 2009 के आईएएस एग्‍जाम में साकेत कुमार ने 13वां रैंक हासिल किया था। वो समस्‍तीपुर में डीडीसी और वैशाली में एसडीओ का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा वो खगड़िया और बांका के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static