बिहार कैबिनेट का फैसला- आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानेदय में की गई वृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:48 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में आठ एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानेदय में वृद्धि करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है।

आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है वहीं सहायिकाओं का मानदेय 2250 बढ़ाकर से 3500 रुपए कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त फ्लाई ओवर, ब्रिज, फोर लेन ड्रेनेज का निर्माण करने का भी फैसला लिया गया। इसके साथ ही आर ब्लॉक दीघा नई सड़क के लिए 379 करोड़ को मंजूरी दी गई।
 

prachi