रिम्स में भर्ती लालू की सेहत में नहीं हो रहा सुधार, चक्कर आने पर गिरने से बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 06:51 PM (IST)

पटना/रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची के रिम्स में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। लालू प्रसाद को अचानक चक्कर आ गया जिसके चलते वह गिरते-गिरते बच गए। लालू के सेवक व गार्ड ने उन्हें संभाला।

लालू को चक्कर आने की बात सुनते ही यूनिट इंचार्ज डाॅक्टर उमेश प्रसाद के साथ डॉक्टरों की टीम आनन-फानन में पहुंची। डॉक्टरों ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के दौरान लालू का बीपी बढ़ा हुआ पाया गया। हालांकि बाद में लालू का बीपी सामान्य हो गया था। इस पर यूनिट इंचार्ज का कहना है कि कोई चिंता की बात नहीं है। काफी देर में धूप में बैठने और देर तक खाना न खाने के कारण लालू को चक्कर आया था। 

कहा जा रहा है कि लालू पेरीअर्थराइटिस के दर्द से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें रोजाना एक्सरसाइज की जरूरत है। रिम्स में डायथर्मी मशीन नहीं होने के कारण लालू को मैनुअली एक्सरसाइज करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से लालू रांची के रिम्स में भर्ती हैं। राजद अध्यक्ष कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं जिसका इलाज वह रिम्स में करवा रहे हैं।

prachi