क्वारंटाइन केंद्रों की व्यवस्था की निगरानी में शिक्षक, किसान, वार्ड सदस्यों का लें सहयोगः CM नीतीश

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 05:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों में व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा है। वहीं इसकी निगरानी में शिक्षक, किसान सलाहकार, चौकीदार, पंच एवं वार्ड सदस्यों का सहयोग लिए जाने का निर्देश दिया।

नीतीश ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों तथा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) एवं जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) से बचाव को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए पंचायत एवं ग्राम स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्था सुदृढ़ करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन केन्द्रों को सभी मुलभूत सुविधाओं के साथ तैयार रखें ताकि आने वाले लोगों को क्वारंटीन कराने में कठिनाई न हो। इस व्यवस्था की निगरानी के लिए स्थानीय शिक्षक, किसान सलाहकार, चैकीदार, पंच एवं वार्ड सदस्यों का सहयोग लें।

Edited By

Ramanjot