CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- बाहर से आने वाले लोगों की हो सघन जांच

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 10:20 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी और सघन जांच के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आए लोगों की जांच के बाद भी उनकी लगातार निगरानी की जानी चाहिए। इन लोगों की हेल्थ रिपोर्ट पर विशेष ध्यान दिए जाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आ रहे प्रवासियों का संक्रमित पाया जाना एक नया ट्रेंड सामने आया है। इस चेन को तोड़ना जरूरी है। उनके माध्यम से कोरोनावायरस दूसरे लोगों तक फैल रहा है। डोर टू डोर स्क्रीनिंग जरूरी है।

सीएम ने कहा कि कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाया जाए। तेजी से सैंपल कलेक्शन और टेस्ट किए जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील की है कि लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं। सामान्य खांसी, बुखार और सर्दी के लक्षण होने पर जांच कराएं। कोरोना उन्मूलन कोष में पर्याप्त राशि है, राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static