CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- कामगारों के लिए बिहार में ही स्थापित किए जाएं उद्योग

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:57 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों को लेकर मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आए कुशल कामगारों के लिए राज्य में ही मैन्युफैक्चरिंग इकाई स्थापित की जाए।

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों के बीच कराए जा रहे दक्षता सर्वे के आधार पर रोजगार सृजन की कार्रवाई की जाए। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार कामगारों के हुनर से संबंधित मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां राज्य में स्थापित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि यहीं पर श्रमिकों को स्थायी रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को लेकर भी कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाहर से आ रहे लोगों के कारण फिर से कोरोना संक्रमण की चेन बन रही है, जिसे तोड़ने के लिए जांच की क्षमता और बढ़ाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static