CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- जल्द शुरू करें नए राशन कार्ड का वितरण

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 03:08 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में अधिक से अधिक लोगों की सहायता के लिए बनाए गए नए राशन कार्ड का वितरण शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

नीतीश ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी जिलों में लोकसेवा केंद्रों को पुनः खोला जाए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत राशनकार्ड की प्रिंटिंग में तेजी लाएं तथा राशन कार्ड का वितरण भी प्रारंभ करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सभी जिलाधिकारियों से बात कर खाद्यान्न की उपलब्धता एवं वितरण संबंधी अद्यतन प्रावधानों से उन्हें स्पष्ट रूप से अवगत कराए ताकि सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। कोरोना संक्रमण से बचाव का यही सबसे प्रभावी उपाय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static