अब होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की भी हो नियमित निगरानी, CM ने दिया निर्देश

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 11:13 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की भी नियमित निगरानी करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

नीतीश ने शनिवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों से निर्धारित अवधि पूर्ण कर निकलते समय श्रमिकों की विस्तृत स्क्रीनिंग हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की भी नियमित निगरानी आवश्यक है, इसका फाॅलोअप भी होता रहे। स्वास्थ्य विभाग योजना बनाकर इस पर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आए लोगों की स्किल मैपिंग कराई गई है। उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार देने के साथ-साथ राज्य में रह रहे मजदूरों के लिए भी रोजगार की समुचित व्यवस्था करनी होगी। इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

Edited By

Ramanjot