IRCTC घोटाला: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार पर आरोप तय, BJP सांसद बोले-‘मन दुखी है, ये राजनीति नहीं संविधान के साथ अन्याय है’

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:53 AM (IST)

नई दिल्ली / गाजियाबाद / पटना: बिहार चुनाव से ठीक पहले Rouse Avenue कोर्ट ने IRCTC घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जब लालू यादव से पूछा कि क्या वे दोष कबूल करते हैं, तो लालू यादव ने कहा– “सभी आरोप गलत हैं।”
PunjabKesari
इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने इस मुद्दे पर भावुक प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बहुत दुखद है कि “जो लोग शासन की कुर्सी पर रहते हैं, उन्हें बार-बार भ्रष्टाचार मामलों में सज़ा मिलती है, और फिर भी उन्हें प्रमुख राजनीतिक दलों में प्रमुखता दी जाती है।”

“सजा पाने वाले नेताओं को गठबंधन में CM उम्मीदवार बनाया जाता है” अतुल गर्ग
हालांकि अतुल गर्ग ने किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन की ओर स्पष्ट था। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग संविधान की दुहाई देते हैं, वही चुनाव में ऐसे नेताओं से गठबंधन करते हैं जिनपर गंभीर आरोप हैं।

क्या यह मामला बिहार चुनाव को प्रभावित करेगा?
उन्होंने कहा, “क्या यह संविधान का पालन है कि सज़ायाफ्ता नेताओं को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया जाता है? चुनाव जीतने या हारने के बाद यही नेता संविधान की दुहाई देते हैं। क्या देश की जनता के साथ यह न्याय है?” जब उनसे पूछा गया कि क्या यह मामला बिहार चुनाव को प्रभावित करेगा, तो उन्होंने कहा, “मैं इस विषय पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन मेरा मन दुखी है। यह राजनीति नहीं, संविधान के साथ अन्याय है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static