33% काम कर रही है लालू की किडनी, सेवक इरफान ने किया किडनी दान करने का फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 05:27 PM (IST)

रांची/पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं जिसके चलते रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। लालू की किडनी की खराब हालत को लेकर उनके परिवार वाले काफी चिंतित हैं। वहीं अब लालू प्रसाद के सेवक इरफान अंसारी उनके लिए मसीहा बनने वाले हैं। अंसारी ने लालू यादव को किडनी दान करने का फैसला किया है।

लालू के सेवक इरफान अंसारी ने बताया कि वह रिम्स अस्पताल में एफिडेविट के साथ आवेदन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार लालू यादव को किडनी देने के लिए तैयार है। जब भी लालू यादव को किडनी की जरूरत पड़े और उनके परिवार में से जिस किसी की भी किडनी लालू यादव की किडनी के साथ मैच हो उससे वे बेझिझक ले सकते हैं।

बता दें कि लालू यादव पिछले काफी समय से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी किडनी सिर्फ 33 प्रतिशत ही काम कर रही है जिसके कारण लालू की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है।

prachi