नौकरी का लालच देकर जालंधर के छात्र को पटना में बनाया बंधक, पिता से ठगे 26 लाख रूपए

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 06:19 PM (IST)

पटना: जालंधर के एक छात्र को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर बिहार की राजधानी पटना में बुलाया गया। पटना पहुंचने पर अपराधियों ने छात्र रमनदीप का अपहरण कर लिया। अपराधियों ने रमनदीप की कनपटी पर बंदूक रखकर इंटरनेट के जरिए पिता से 26 लाख की ठगी की।

अपराधियों ने पैसे मिलते ही रमनदीप की हत्या की साजिश रच दी लेकिन उनको मात देते हुए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। रमनदीप की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ के जमा होने से अपराधी मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रमनदीप के परिजनों की घटना की सूचना दी। युवक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को वह अच्छी तरह से जानते हैं।

पटना के एसएसपी मनुमहाराज ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के द्वारा अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। इसी के चलते जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Deepika Rajput