विधानसभा का घेराव करने निकले जाप कार्यकर्ता, पुलिस के साथ हुई झड़प

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 04:56 PM (IST)

पटनाः बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत, बलात्कार और बाढ़ के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करने निकले जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हो गई।

जाप अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने के लिए राजधानी पटना में ऐतिहासिक गांधी के जेपी गोलंबर से मार्च निकाला।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर जेपी गोलंबर के निकट ही बैरिकेडिंग की थी। जाप कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तभी पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद पुलिस ने जाप के करीब 40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

prachi