बिहार बंद के दौरान JAP कार्यकर्ताओं ने मचाया उपद्रव, गाड़ियों में की तोड़फोड़

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 04:38 PM (IST)

 

पटनाः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वामदलों ने गुरुवार को बिहार बंद बुलाया है। इस बंद में वामदलों को पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का खूब समर्थन मिल रहा है। इसी बीच पप्पू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी भी देखने को मिली है।

राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों में पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव मचाया। कार्यकर्ताओं ने दुकानों को जबरन बंद करवाया। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने कई वाहनों को निशाना बनाते हुए उनके शीशे तोड़ दिए। पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे पप्पू यादव के समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

आरा में भी जाप कार्यकर्ताओं ने शबर के जेल रोड़ की दुकानोंं पर पथराव किया और जबरन दुकानें बंद करवाई। कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव नजरबंद होने के बावजूद खुद भी बिहार बंद में पहुंचे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों का जोश बढ़ाया। पप्पू ने कहा कि केंद्र सरकार देश के टुकड़े-टुकड़े कर रही है। संविधान की रक्षा और देश की अखंडता बरकरार रखने के लिए हम हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static