महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले पर जदयू ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 06:31 PM (IST)

पटनाः बिहार में भाजपा की सांझीदारी पार्टी जदयू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा जल्दबाजी में की गई कार्रवाई की आलोचना की। जदयू के प्रवक्ता पवन वर्मा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की आलोचना की है।

वर्मा ने कहा कि राज्यपाल को कोई भी कदम सरकार के गठन के सभी संभावित प्रयास खत्म हो जाने के बाद ही उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक संस्था है जिन्हें सभी राजनीतिक पार्टियों से अलग होकर निष्पक्षता से काम करना चाहिए।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य में किसी और पार्टी को सरकार बनाने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने जल्दबाजी में यह फैसला लिया है। महाराष्ट्र की राजनीति पर जदयू की यह पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

prachi