JDU ने चिराग की टिप्पणी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- नीतीश ही हैं बिहार का विश्वसनीय चेहरा

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 11:25 AM (IST)

पटनाः बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाने लगी है। इसी बीच जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान द्वारा की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

दरअसल, चिराग पासवान ने लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए प्रवासी संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार द्वारा किए गए उपायों को लेकर असंतोष व्यक्त किया था। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कहा कि भाजपा जो निर्णय लेगी, लोजपा उसके साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के साथ रहे, या अपना मन बदल ले, हम उसका साथ देंगे।

इस पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के 12 करोड़ लोगों के लिए विश्वसनीय चेहरा हैं। राज्य में राजग को उनके नेतृत्व के लिए चिराग के पिता तथा लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान से भी मंजूरी मिली थी। उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग में नीतीश कुमार की स्वीकार्यता को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। ना ही लोगों को ऐसे बयान देने चाहिए जिनसे संशय पैदा होता हो।

Edited By

Ramanjot