सीतामढ़ी से JDU उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, पार्टी ने पूर्व मंत्री पिंटू सिंह को मैदान में उतारा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 02:50 PM (IST)

पटनाः जदयू द्वारा बिहार के सीतामढ़ी से चुनावी मैदान में उतारे गए प्रत्याशी डॉक्टर वरुण कुमार ने नामांकन से पहले अपना टिकट लौटा दिया है। इस पर जदयू ने पूर्व मंत्री पिंटू सिंह को सीतामढ़ी लोकसभा सीट का टिकट दिया है।

डॉक्टर वरुण कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना टिकट लौटाते हुए कहा कि उन्हें न तो जदयू का और न ही भाजपा का कोई नेता महत्व दे रहा था। इसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। सीतामढ़ी सीट पर बिहार महागठबंधन की तरफ से राजद के अर्जुन राय उम्मीदवार हैं। सीतामढ़ी से उम्मीदवार बनाए जाने से पहले सुनील कुमार पिंटू को मुंगेर से प्रत्याशी और पार्टी नेता ललन सिंह ने जदयू की सदस्यता दिलाई।

गौरतलब है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। यह चुनाव सात चरणों में होने हैं। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में मतदान होंगे। बिहार एनडीए में जदयू और भाजपा 17-17 सीटों पर और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

prachi