जदयू का दावा- कृषि क्षेत्र में बिहार का मॉडल सर्वश्रेष्ठ

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 11:32 AM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शुक्रवाव को दावा किया कि कृषि क्षेत्र में राज्य का मॉडल सर्वश्रेष्ठ है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है और इसी कारण 2005 में सत्ता संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी राजस्व गांव में एक साथ उन्नत प्रभेदों के बीज उपलब्ध कराकर बीज उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कृषि क्षेत्र में राज्य का मॉडल सर्वश्रेष्ठ है।

Ajay kumar

Related News

किसानों की सुविधा के लिए बिहार में खुलेगा APEDA कार्यालय, केंद्रीय कृषि मंत्री ने की घोषणा

JP नड्डा के बिहार दौरे पर बोले मंत्री नितिन नवीन- आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार के लिए एक बेहतर दिन

"पटना के गोविंदपुर स्थित जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा पूरी तरह से गलत", संजय जायसवाल बोले- "बिहार सरकार इस पर ध्यान दें

Bihar Politics...."बिहार विधानसभा चुनावों में 2010 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा राजग", संजय झा का दावा

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का होगा विकास, केंद्र ने दिया 1170 करोड़ का अनुदान

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है 34 लाख लोगों को रोजगार, सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में आई नौकरियों की बहार

तेजस्वी के बयान पर मंत्री अशोक चौधरी का पलटवार, कहा- जदयू ने गठबंधन के लिए लालू यादव का दरवाजा नहीं खटखटाया

जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष केशो सिंह का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

जदयू ने तेजस्वी की यात्रा को बताया फ्लॉप, कहा- जब काम करने का मौका मिला तो उन्होंने अराजकता फैलाई

Bihar: जदयू की पूर्व MLC मनोरमा देवी के ठिकानों पर NIA की रेड, नक्सली कनेक्शन से जुड़ा है मामला