JNU हिंसा को लेकर जदयू की मांग- SC के न्यायाधीश से करवाई जाए मामले की जांच

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 06:03 PM (IST)

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही इस मामले की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने और विश्वविद्यालय के कुलपति और शीर्ष प्रशासकों को तुरंत पद से हटाने की मांग की है।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जेएनयू में जिस तरह गुंडा तत्वों ने हिंसा की, उसकी उनकी पार्टी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि जेएनयू छात्र संघ के चुने हुए प्रतिनिधियों पर जिस तरह से बाहर से आए गुंडों ने हमला किया है उसकी निंदा समाज के सभी तबके कर रहे हैं। त्यागी ने कहा कि जेएनयू तकर्-वितकर्, चर्चा और वैचारिक भिन्नता के लिए जाना जाता है। वहां इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह बहस में वैचारिक हार के बाद कायरता को दर्शाता है।
|
जदयू नेता ने कहा कि उनकी पार्टी विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारियों के रवैया की भी निंदा करती है जो गुंडों के घिनौने कृत्य के समय मूकदर्शक बने हुए थे। उन्होंने कहा कि उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी भी अपना कर्तव्य निभाने में पूरी तरह विफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static