Lok Sabha Elections: सीट बंटवारे से नाराज पूर्व सांसद ने JDU को कहा अलविदा

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 03:06 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में टिकट वितरण को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। दरअसल, वाल्मीकिनगर संसदीय सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने जदयू को झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व सांसद का कहना है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद भी उनकी अनदेखी हुई और टिकट दूसरे उम्मीदवार को दे दिया गया। ऐसे में मेरा जिलाध्यक्ष पद के साथ दल में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। इस्तीफा देने के बाद कैलाश बैठा ने आरोप लगाया है कि जदयू ने उनकी वफादारी का कोई इनाम नहीं दिया। बता दें कि, जदयू ने बैजनाथ महतो को वाल्मीकिनगर से उम्मीदवार बनाया है।

कैलाश बैठा वाल्मीकिनगर में काफी पैठ रखने वाले जदयू नेता माने जाते हैं। वह एक बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं।

 

Deepika Rajput