जीतन राम मांझी पर जदयू की दो टूक- NDA में कोई जगह नहीं, वेटिंग लाउंज नहीं JDU

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 02:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में महागठबंधन में लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (हम) सुप्रीमो जीतनराम मांझी नाराज हैं। कयास लगाए जा रहे हैं वह एनडीए में जाने का भी फैसला कर सकते हैं। इस पर जदयू ने दो टूक कहा कि जीतनराम मांझी के लिए राजग में जगह नहीं है।

जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि राजग में जीतनराम मांझी के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जदयू कोई 'वेटिंग लाउंज' नहीं है। वहीं दिल्ली से पटना लौटे मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है।

मांझी ने कहा कि बहुत जल्द महागठबंधन सीटों और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगा। मांझी ने बताया कि 16 मार्च को 'हम' के संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच सुलझता हुआ नजर आ रहा है। 17 मार्च को इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।

prachi