जदयू ने RLSP सांसद को दिया पार्टी में आने का न्यौता, MP ने ठुकराया अॉफर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 07:05 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा और सत्ताधारी पार्टी जदयू के बीच खींचतान जारी है। रालोसपा के दो विधायकों के बाद अब जदयू ने पार्टी के सांसद रामकुमार शर्मा से बात करने की कोशिश की और उन्हें जदयू में आने का निमंत्रण दिया। वहीं रालोसपा सांसद ने इस न्यौते को ठुकरा दिया है।

रालोसपा सांसद रामकुमार शर्मा ने कहा कि वह चाहते हैं कि पार्टी एनडीए से अलग ना हो और वह एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़े। इससे पहले कहा जा रहा था कि जदयू उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका देने जा रही है। रालोसपा के दो विधायक ललन पासवान और सुधांशु रंजन पार्टी का साथ छोड़कर जदयू का दामन थाम सकते हैं।

गौरतलब है कि हरलाखी से रालोसपा विधायक सुधांशु रंजन ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सीएम नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जदयू में शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरे विधायक ललन पासवान पहले से उपेंद्र कुशवाहा से नाराज चल रहे हैं। 
 

prachi