JDU नेता ने कोरोना वायरस से की प्रशांत-पवन की तुलना, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 02:23 PM (IST)

पटनाः जदयू नेता अजय आलोक ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पार्टी नेता पवन वर्मा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इशारों-इशारों में प्रशांत और पवन की तुलना कोरोना वायरस से की।

अजय आलोक ने ट्वीट कर लिखा कि राजनीति के दो कोरोना वायरस को हमने अलग कर दिया है। शायद इन्होंने सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं करवाया है। ऐसे राजनीतिक कॉर्पोरेट दलाल जो दल और नेता के चेहरे पर अपनी दिल्ली की दलाली और जेब चमकाते हैं। ये लोग किसी भी दल के लिए कोढ़ हैं। बाकी दल खासकर कांग्रेस और आप समझें।

इससे पहले भी अजय आलोक ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर बिना नाम लिए हमला बोला था। उन्होंने दोनों की तुलना थेथर के पौधे से की थी। उन्होंने कहा था कि थेथर के वृक्ष पर कितना भी डंडा मारिए और थेथर इंसान को कितना भी प्यार से समझाइए कोई असर नहीं होता हैं। इनको अपने से काटकर अलग करना ही हितकर होता हैं। ऐसे दो थेथर अभी तक हमारे दल में हैं, जिनसे कुछ भी उम्मीद रखना खुद से बेमानी है।  

prachi