चमकी बुखार पर बोले JDU सांसद दुलार चंद्र गोस्वामी- तत्परता से काम कर रही है सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 11:59 AM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में चमकी बुखार से 158 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लगातार हो रही बच्चों की मौत पर राज्य की नीतीश सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं इस पर जदयू के सांसद दुलार चंद्र गोस्वामी ने कहा कि सरकार तत्परता के साथ काम कर रही है।

बच्चों की मौत के बीच नीतीश कुमार की दिल्ली में हैं। उनकी दिल्ली यात्रा पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस पर जदयू सांसद का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के अस्पताल की स्थितियों का जायजा लेने के बाद दिल्ली गए हैं। उन्होंने कहा कि हम मान रहे हैं कि स्थिति गंभीर है। यह घटना हमारे लिए काफी दुखद है। सरकार इस पर तत्परता से काम कर रही है। स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है।

चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। कोर्ट सोमवार को इस मामले की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के बाद पटना हाईकोर्ट में भी इस मामले को लेकर याचिका दायर की गई है।

prachi