JDU नेता के बयान से पार्टी ने किया किनारा, कहा- यह उनकी निजी राय जो गैर जरूरी और फालतू

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 11:50 AM (IST)

पटनाः जदयू ने अपनी पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलियावी के बयान से किनारा करते हुए कहा कि उनका यह बयान गैर जरूरी, फालतू और संदर्भ रहित है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी राय है, जो पार्टी की घोषित नीति से मेल नहीं खाती है।

सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार स्वयं कई बार कह चुके हैं कि वे प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है और वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार और जदयू केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में बलियावी का बयान समझ से परे है। उनकी इस राय से पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है।

गौरतलब है कि जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा था कि बिहार में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी के नहीं बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम के आधार पर वोट मिल रहे हैं। इस बार राजग को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सकती है और यदि राजग को केंद्र में सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा।

prachi